Top Sawan Somvar Shayari in Hindi सावन सोमवार शायरी 2021

Top Sawan Somvar Shayari in Hindi सावन सोमवार शायरी 2021:-  हेलो दोस्तों आज हम आप के लिए लेकर आये है Top Sawan Somvar Shayari in Hindi सावन सोमवार शायरी २०२१. सावन मास के दिन बहुत ही शुभ महीना माना जाता है| और Sawan मास के दिनों में भगवान् शिव की आराधना की जाती है| और Sawan मास के महीने में ४ सोमबार आते है| सावन के सोमवार बाले दिन शिव की आराधना की जाती है| और उनके प्रति व्रत रखने की विधि भी है| हर साल सावन के सोमवार जून या जुलाई के महीने में आते है| हिन्दू धर्म में सावन का महीना एक बहुत ही शुभ महीना माना जाता है|

आप आपने दोस्तों को सावन के सोमवार स्टेटस को व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर पर शेयर कर सकते है | और व्हाट्सप्प पर DP भी लगा सकते है| और अपने दोस्तों को शुभकामनाएं दें।Sawan Somvar Shayari , Sawan Somvar Facebook Whatsapp Status Shayari

Top 10 Shiv Temple in India
Sawan Somvar Mein Shivpuran Paath Ke Niyam Or Vidhi

सावन में मिले ये सात शिव का आशीर्वाद 
शिव की भक्ति शिव सा सहस शिव का त्याग 
शिव का साथ शिव सा तपोबल 
शिव सा शान जय शिव 
शंभू हैप्पी सावन सोमवार
बेसन की रोटी, नेमू का अचार, 
दोस्तों की खुशी, अपने का प्यार, 
सावन की बारिश, किसी का इंतजार,
मुबारक हो आपको, 
शिव सावन सोमवार,
जय भोलेनाथ...
शिवोहम शिवो हम जैसे अन्य लोग और अह्वानाद कर भी आप ही 
आप झूठा झूठा आप को झूठा! जय शिव शम्भू जय शिवनाथ!
नई दिशाए, नए रास्ते ! मिल जाते हैं यूँही अक्सर ! 
लेकिन जब तक ह्रदय में न हो आप ! 
कुछ भी नहीं तब तक बिन भोलेनाथ ! 
जय भोले नाथ !
शिव की महिमा प्रथा! शिव करते सबका उधार, 
उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे, 
और भोले शंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दे। 
ओम नम शिवाय।
जय भोले बाबा" मेरी आपसे पूरी दुनिया के लिए प्रार्थना है। 
कृपया सभी को सुख, शांति और ढेर सारी मुस्कान दें। Om नमः शिवाय।
ओम मैं ही आस्था ओम मैं ही विश्वास मैं ही शक्ति ओम में ही सारा संसार ओम से होती है
 अच्छे दिनों की सुरुवात बोलो 
ओम नमः शिवाय जय भोलेनाथ।
नाम ऊँचा है सबसे महादेव का वन्दना इसकी करते है
 सब देवता इसकी पूजा से वरदान पाते है सब शक्ति का दान पाते है 
सब नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ 
अन्त काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ 
हर हर महादेव शिव शम्भू
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति,
और खुशी की बहार मिले,
महादेव की कृपा से आप सब दोस्तो को जिंदगी के
हर कदम पर सफल अप्रंपर मिले।
ओम मैं ही आस्था ओम मैं ही विश्वास
आप सब को खुश रख भगवान भोलेनाथ
श्रवण मास के पवित्र समय पर भगवान शिव और मां शक्ति है
कृपा आप सब पर बनी रहे, ऐसी शुभकामना
है भगवान भोलेनाथ,
मैं आपसे इस दुनिया के सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।
कृपया सभी को सुख, शांति और ढेर सारी मुस्कान दें।
Om नमः शिवाय
शिव की शक्ति, भोले की भक्ति, 
खुशी की बहार दे, महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के
 हर कदम पर सफल मिले।
पाई के भांग जमा लो रंग जिंदगी काटे खुशीयों के संग लेकर नाम 
शिव भोले का दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग। आपके सभी प्रियजनों को 
शुभ महादेव सावन पर्व।
भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का ये मास है। 
Om नमः शिवाय। जय भोलेनाथ
मंदिर की घंटा, आरती की थाली, 
नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी ले खुशी की बहार, 
मुबारक हो आपको सावन का "सोमवार"।
जब अध्यात्म अपने चरम पर हो, 
प्रेम की पवित्रता आपको घेर लेती है! 
आपको अवश्य मिलेगा भगवान शिव का वरदान! 
आपका दिल का जीवन जल्द ही मिल जाएगा!
कभी सोचा नहीं तुम अकेले हो, 
कोई भी हाथ न पकड़ ले, भगवान शिव तुम्हें रौशनी दें, 
तुम्हारे नाम से एक चाँद चमकेगा। शुभ श्रावण सोमवारी
जब अध्यात्म अपने चरम पर हो, 
प्रेम की पवित्रता आपको घेर लेती है! 
आपको अवश्य मिलेगा भगवान शिव का वरदान! 
आपका दिल का जीवन जल्द ही मिल जाएगा! 
शुभ श्रावण सोमवार!
है भगवान भोलेनाथ, 
मैं आपसे इस दुनिया के सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।
कृपया सभी को सुख, शांति और ढेर सारी मुस्कान दें।
Om नमः शिवाय। हैप्पी सावन मास।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल
का पुजारी हूँ सावन सोमवार की शुभकामनाएं.
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं.
यह कैसी घटा छाई हैं हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में जरुर महादेव ने चिलम
लगाई है, सावन सोमवार की शुभकामनाएं.
शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सबका उद्धार।
उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,
भोलेशंकर सबके जीवन में खुशियां भर दें।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं.
महफिल को महादेव सजाते हे
आते हे वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हे
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं
उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे।
कुत्तो की बढी तादाद से शेर मरा नही करते,
और महाकाल के दिवाने किसी के बाप से
ड़रा नही करते..
ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं..
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।.
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये
संसार मिला बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है
हम जो महाकाल का प्यार मिला.
मैं कांटे समझ रहा था, पर मेरी जिंदगी में फूल
खिलने वाले थे, वो  मुझे छोड़ कर गए तो क्या
हुआ, मुझे महादेव मिलने वाले थे.
खुशबु आ रही हैं कहीँ से गांजे और भांग की,
शायद खिड़की खुली रह गयी हैं ‘मेरे महांकाल’
के दरबार की.
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है।
हर हर महादेव.
जो जग को भाया उसे तू ने अपनाया,
किस चीज की लालच देंगे वो हमे,
जब तू ही मेरा मोह तू ही मेरी माया।
हर हर महादेव.
शायरी का बादशाह हूँ और कलम मेरी रानी
अल्फाज मेरे गुलाम है बाकि सब महाकाल
की महरबानी.
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है.
जो चाह से मिलता हे उसे चाहत कहते हे
जो मांगने से मिलता है उसे मन्नत कहते हे
जो बिना चाहे बिना मांगे मिले जाये
उसे मेरे महादेव की रहमत कहते हे.
पहचान बताना हमारीआदत नही लोग चेहरा
देख के ही बोल देते है ये तो महाकाल के भक्त है.
जय श्री महाकाल.
यह कैसी घटा छाई हैं हवा में नई सुर्खी आई है फ़ैली है
जो सुगंध हवा में जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है.
यह कह कर मेरे दुश्मन मुझे छोड़ गये कि,
ये तो “महाकाल” का भक्त है, पंगा लिया
तो #महाकाल नंगा कर देंगे,जय श्री महाकाल.
आंधी तूफानों से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं..
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि
भस्म से नहाते है ऐसे ही नहीं वो कालो
के काल महाकाल कहलाते है..
जो करते हैं दुनिया पे भरोसा वो चिंता में होते हैं,
जो करते हैं, महाकाल पर भरोसा वो चैन की नींद सोते हैं।.
जब तुझसे न सुलझें, तेरे उलझे हुए धंधे,
भगवान के इन्साफ पर सब छोड़ दे बन्दे,
ख़ुद ही तेरी मुश्किल को वो आसान करेंगें,
जो तू नहीं कर पाया वो भगवान शिव करेंगें।
अब कहाँ खबर है हम को इस दुनियादारी की
तस्वीर जो बस गई काया में महाकाल भस्मधारी की !!
जय श्री महाकाल
चिलम‬ के ‪‎धुंये‬ में हम ‪खोते‬ चले गये.
‪बाबा‬ होश में थे ‪‎मदहोश‬ होते चले गये
जाने क्या बात है. महादेव‬ के ‪नाम‬ में
न ‪चाहते‬ हुये भी उनके होते चले‬ गये
‪जय महाँकाल.
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं
सावन सोमवार की शुभकामनाएं.
अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है
जय भोले.
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को
खबर हो गई,हर हर महादेव..
भोले का भक़्त हूँ मैं महाकांल का चेला
किसी दिन अपने पे आ गया अगर मैं
पूरा सिस्टम हिला दूँगा अकेला…
हर हर महादेव… जय श्रीमहांकाल..
ना कोई हुनर मेरे पास है,
ना भाग्य मेरे साथ है।
फिर भी रहता हूं मैं बेफिक्र 
क्योंकि महादेव मेरे पास है।.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं.

हमारी Sawan Status in Hindi से सम्बंधित अन्य शायरी स्टेटस के लिए यहाँ क्लिक करे
2 Line Sawan Shayari in Hindi
Sawan Somvar Whatsapp Status in Hindi
Happy Sawan Somvar Wishes 2021