Other

Life Style Status And Shayari 2021

Hello Guys मैं आज आपके लिए लेकर आया हूं Life Style Status And Shayari 2021 । बहुत सारे लोगो को अपनी जिंदगी में बहुत दुःख का सामना करना पड़ता है कई बार लोग जिंदगी में तनाव का शिकार हो जाते है लोगो को समझ नहीं आता की उसे जीवन में क्या करना है तो ऐसे समय में आप अपने आप को मोटीवेट रखने के लिए हमारे स्टेटस और शायरी को डाउनलोड कर सकते है आप हमारे Life Style Status And Shayari 2021 को #व्हाट्सप्प #फेसबुक #ट्विटर #यूट्यूब etc पर लागा सकते है|

 #Jab तक हम ये जान पाते हैं कि #Jindagi क्या है 
    तब तक ये आधी Khatm हो चुकी होती है ।
जब Waqt करवट लेता हैं ना, दोस्तों… 
    तो बाजियाँ नहीं, जिंदगियाँ पलट जाती है..!
#Jeevan ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है 
    #Jeevan तो केवल इस पल में है इसी पल का अनुभव ही #Jeevan है !
 #Jindagi की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं दोस्तों, 
   वरना हम तो उनमे से हैं, जो Dushmano को भी अकेला महसूस नहीं होने देते।
#Jindagi मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का, 
    जहाँ Mujhse कहेगी मैं उतर जाऊँगा !
सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके #Jeevan को रोचक बनाती है ।
स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया, 
    इन्हीं दो पंखों से #Jeevan के आकाश को छु सकते हैं हम..||
“क्या लिखूँ , अपनी #Jindagi के बारे में. दोस्तों. 
     वो लोग ही बिछड़ गए. ‘जो #Jindagi हुआ करते थे !!
 सभी लोग मरते हैं. पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.

 #Jindagi बदलने के लिए लड़ना पड़ता है 
    आसान करने के लिए समझना पड़ता है.
 तीन शब्दों में मैंने #Jindagi में जो कुछ भी सीखा है 
    उसका सार दे सकता हूँ– #Jindagi चलती जाएगी.
 अपनी ‘#Jindagi’ मे हर किसी को ‘अहमियत’ दीजिये…” 
   क्योकी जो ‘अच्छे’ होंगे वो ‘साथ’ देंगे… और जो ‘बुरे’ होंगे वो ‘सबक’ देंगे….!!!!
 इतनी बदसलूकी ना कर ऐ #Jindagi हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है !!
 जिस दिन आपने अपनी #Jindagi को खुलकर जी लिया वही दिन आपका है, बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं !
 सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके #Jeevan को रोचक बनाती है ।
#Jeevan की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती है.
जितना मैंने सोचा था , #Jindagi उससे कहीं छोटी है.
      काश आप अप  #Jindagi के सारे दिन जी पाएं.
#Jeevan का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो Iske Baad भी रहे.
 किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले मैं अपनी कितनी #Jindagi लगाते हैं !
 #Jeevan का उद्देश्य है कि उद्देश्य भरा #Jeevan हो .

 सब कुछ Jaan लिया गया है सिवाय इसके कि कैसे जियें.
Aap एक ही बार जीते हैं, पर अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है.
 #Jeevan वो है जो आपके साथ तब होता है जब आप अन्य योजनाएं बनाने में व्यस्त होते हैं.
 Ache मित्र, अच्छी किताबें, और चिंता मुक्त अन्तः: कारण : यही एक आदर्श #Jeevan है.
 Mujhe मौत का भय नहीं है; मैं तो बस उस Waqt वहां होना नहीं चाहता.
 #Jeevan में चार चीजें मत तोडिये विश्वास, रिश्ता, हृदय, वचन.. 
   Kyonki जब यह टूटते हैं तो कोई आवाज नहीं होती। लेकिन dard और कष्ट बहुत होता है।
    मिली थी #Jindagi किसी के काम आने के लिए, पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
 वास्तविकता मेरे #Jeevan को बर्वाद करते जा रही है.
  #Jindagi दो दिन की है, एक दिन आप के हक़ में, एक दिन आप के खिलाफ, 
    Jis दिन हक़ में हो गुरूर मत करना, और जिस Din खिलाफ हो, थोड़ा सा सब्र जरूर करना।
 Jab मेरे मरने का वक़्त होगा तो वो मै होऊंगा जो मरेगा , 
     इसलिए मुझे वैसे जीने दो जैसे मैं चाहता हूँ.
 Na किसी के अभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो। 
    यह #Jindagi है आपकी, अपने स्वभाव में जियो।
 मौत #Jeevan का अंत करती है, रिश्ते का नहीं.
 #Jeevan कठिन है. ये और भी कठिन हो जाता है अगर आप बेवकूफ हों.

 अगर #Jindagi में कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो, इरादे नही।
  वक़्त सबको मिलता है #Jindagi बदलने के लिये, 
   पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये।
 #Jeevan से बच कर आप शांति नहीं पा सकते.
 Jaha प्रेम है वहां Jeevan है.
 छोटी सी Life है, हँस के जियो। भुला के गम सारे, #Dil से जियो। अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो।
 #Jubaan सुधर जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता।
 #Jindagi की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं, और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया ।
 कुछ मिनट में #Jindagi नहीं बदलती 
   #Par कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला पूरी #Jindagi बदल देता है इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।
Galtiyo करने में बीताया गया Jeevan ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है , 
    बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से अधिक उपयोगी भी है !
#Jeevan आनंद लेने के लिए है, सहने के लिए नहीं.
चीजें बदलती है. और दोस्त चले जाते हैं.#Jindagi किसी के लिए रूकती नहीं.
 #Jeevan शैलीयों में नही बंटा. वो डरावना है, रोमांटिक है, दुखद है, हास्यपूर्ण है, विज्ञान कथा है, जासूसी उपन्यास है. और जानते हैं, इसमें thodi सी अश्लीलता भी है अगर आप भाग्यशाली हों.

 सबसे आवश्यक चीज है कि आप अपने #Jeevan का आनंद लें- खुश रहे- Bas यही मायने रखता है.
#Jeevan हम जो चाहें उसे देने के लिए बाध्य नहीं है.
 #Jeevan को केवल पीछे देखकर समझा जा सकता है; 
   Lekin इसे आगे की तरफ जीना चाहिए.
 Wo कभी वापस नहीं आएगी, 
  यही वो चीज है जो #Jindagi को इतना मधुर बनाती है.
मौत से मत डरो; नहीं जी गयी ज़िन्दगी से डरो.
  तुम्हे हमेशा के लिए नहीं जीना है, तुम्हे बस जीना है.
 #jindagi तो उसकी है जिसकी मौत पे जमाना अफसोस करे, 
   warna जनम तो हर किसी का मरने के लिए ही होता है !!
Duniya बर्थडे केक की तरह है | अपना हिस्सा लें, लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें |
#Jeevan को गतिशील रखने के लिए कुछ इच्छा आवश्यक हैं |
 #Jindagi वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए Kamna करते हैं, 
     यह तो वैसी बन जाती है जैसा Aap इसे बनाते हैं.
 #Jeevanभर ज्ञानार्जन के बाद मैं केवल इतना ही जान पाया हूं 
    कि मैं कुछ भी नहीं जान पाया हूं |

 लम्बी #Jindagi सब चाहते हैं, 
     बूढ़ा होना कोई नहीं चाहता।
 #Kisi भी व्यक्ति के पास स्वयं को अभिव्यक्त करने का केवल एक ही माध्यम होता है !!
 #Aadash, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम, ईमानदारी तथा उच्च मानवीय मूल्यों के बिना किसी का #Jeevan महान नहीं बन सकताहै|
 हम #Jeevan से वही सीखते हैं , 
   जो उससे wastav में सीखना चाहते हैं |
#Jindagi जीने के दो तरीके होते है! पहला: जो पसंद है उसे hasil करना सीख लो! 
     दूसरा: जो हासिल है उसे pasand करना सीख लो!
जब से मैंने जाना कि #Jeevan क्षणभंगुर है, में करुणा में डूब गया |
 मरते तो सभी हैं Lekin महत्वपूर्ण यह हैं कि आपने अपनी #Jindagi किस प्रकार गुजारी हैं|
#Jeevan में आनन्द को कर्तव्य बनाने की अपेक्षा कर्तव्य को आनन्द बनाना अधिक महत्वपूर्ण हैं|
 #Jeevan में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है, 
     #Kyonki, झुकता वही है जिसमें जान होती है, अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।
 #Jeevan का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसी चीज में लगाने में है, जो इसके बाद भी रहे|

 #Jeevan एक आग है, जो खुद को भी झुलसा देती है, 
   #Lekin जब एक शिशु जन्म लेता है, ये #Aag फिर भड़क उठती है |
 Kisi चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले में अपनी कितनी #Jindagi लगा देते हैं|
 #Jindagi लोगों से प्रेम करने,उनकी सेवा करने, 
   Unhe सशक्त बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का नाम है |
 सार्थक #Jeevan में समस्याएं हो सकती हैं, 
     उसमें Koi पश्चाताप नहीं होना चाहिए |
 #Jindagi एक उबाऊ कहानी की तरह है, जिसे दो बार सुना गया हो, 
   Lekin एक उंघते हुए इंसान के कानों की सफाई कर देने के लिए ये बेहतरीन साधन है |
 #Jeevan विकास का सिद्धान्त है, स्थिर रहने का नहीं |
 #Jindagi का हर पल कुछ न कुछ सिखाता है !!
 #Jeevan एक नाटक है, यदि हम इसके कथानक को samaj ले तो सदैव प्रसन्न रह सकते हैं |

 #Jeene के लिए तो एक पल ही काफी है, बशर्ते आपने उसे किस तरह जिया |
जिस #Jeevan कि समीक्षा व परख न की गई हो, वह जीने yogya ही नहीं है |
 जिसने #Jeevan मे संघर्ष नहीं किया उसका #Jeevan व्यर्थ‍‌ है |
 Ek हारा हुआ Insaan, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी Jeet की खुशी खो देता है।
Keep Smile

Recent Posts

Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi

हनुमान चालीसा लिरिक्स | Hanuman Chalisa Lyrics राम राम दोस्तों, आज हम आपके लिए एक…

3 months ago

Love Status in Hindi for Whatsapp

Love Status in Hindi for Whatsapp - आजकल हर किसी को चाहिए क्योंकि हर कोई…

2 years ago

Relationship Quotes And Shayari in Hindi

Relationship Quotes And Shayari in Hindi - रिलेशनशिप कोट्स हिंदी में रिश्ते को मजबूत करने…

2 years ago

Cool Attitude Status in Hindi for Boys

Cool Attitude Status in Hindi for Boys - इस पोस्ट में आपको बहुत ही शानदार…

2 years ago

Yaari Dosti Status in Hindi 2021

Yaari Dosti Status in Hindi 2021 - इस पोस्ट में हमने आपके लिए Whatsapp और…

2 years ago

Success Status in Hindi 2021

Success Status In Hindi 2021 - इस ब्लॉग में आपको कुछ प्रेरक और सकारात्मक उद्धरण…

2 years ago