दीवाली की शुभकामनाएं इन हिंदी
Table of Contents
आप सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं । इस साल 2021 में दीवाली कब पड़ रही हैं? सभी को दिवाली का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है| इस बार दीवाली 4 नवंबर 2021 को है। दीवाली दीपो का त्यौहार है | वैसे हमारे भारत देश मे बहुत से त्यौहार मानये जाते है लेकिन दीपावली की कुछ अलग ही बात है| ये त्यौहार सभी त्योहारों का राजा है और ये कार्तिक मास की अमावस्या को मानया जाता है|
दीवाली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?
जैसा की हम सभी जानते है की भगवान राम चौदह वर्ष के वनवास और लंका पर विजय प्रपात करने के बाद अयोध्या लोटे थे| अयोध्यावासियो ने उनके इतने दिनों के बाद आने की ख़ुशी में दीपक जलाये और अयोध्या के हर कोने को दीपो की रौशनी से रोशन किया | जिस दिन भगवान राम अयोध्या आये थे उस दिन कार्तिक मास की अमावस्या थी| तब से लेकर ये दीवाली का त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है | ये त्यौहार बहुत ही हर्ष और उल्हास के साथ मनाया जाता है |
दीवाली के आने से कुछ दिन पहले ही इस त्यौहार की तैयारी शुरू होने लगती है | दीवाली आने से पहले लोग अपने घरो की सफाई करते है रंग रोगन करवाते है और घर को अच्छे से सजाते है | सभी लोग नए नए कपडे खरीदते है | औरते नए नए सोने चांदी के गहने खरीदती है | इस त्यौहार का लोगो में इतना उत्साह होता, लोग जमकर खरीददारी करते है और घरो में अनेको तरह के पकवान बनते है | घरो में मिठाईया बाटी जाती है | बड़े और बच्चे फुलझादिया व पटाखे चलाते हैं|
दीपो का ये त्यौहार धनतेरस से लेकर भाई दूज तक होता है | त्यौहार के पांच दिन बाजारों में बहुत रौनक रहती है | बाजारों की सभी दुकाने सजी हुई होती है और सजवाट वाली लाइट लगी होती है | इन पांच दिनो का कुछ अलग ही अहसास होता है | लोग घरो के द्वार पर फूलो की माला और आम के पते से सजाते है | सभी लोग अपने घरो में और द्वार पर अलग अलग तरह की रंगोली बनाते है| गली मोहल्लो मे पटाखो की आवाझे गूंजणे लगती है| दीवाली की रात अमावस्या की रात होती है | और इस दिन माता लक्ष्मी जी और भगवन गणेश जी की पूजा की जाती है ताकि घरो मे सुख व समृद्धि बनी रहे|
दोस्तों अगर आप भी इस दीवाली के मोके पर अपने रिस्तेदारो, मित्रो आदि को दीवाली शुभकामनाएं देना चाहते है तो आप यहाँ डाउनलोड करके उन्हें व्हाट्सप्प और फेसबुक के माध्यम से भेज सकते है |

Diwali Wishes in Hindi
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
! शुभ दीवाली !
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है
दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
Happy Diwali in Hindi 2021
दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपवाली
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए
दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार..
रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली
Happy Deepawali Wishes 2021 in Hindi
कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार ।
॥ शुभ दीपावली ॥
पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
शुभ दीपावली!
प्रकाश व खुशियों के महापर्व ‘दीपावाली’ में आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि आये।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दिये की रौशनी से सब ॲंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये।
शुभ दिवाली
Deewali Quotes in Hindi
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी माँ की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दिवाली।
आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।
रौशनी से हो रौशन हर लम्हा आप का,
हर रौशनी सजे इस साल आपके आँगन में,
दुआ हम करते हैं आप सलामत रहें,
हर दुआ सजे इस साल आपके आँगन में।
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये,
दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Diwali Shayari in Hindi
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।
खुशियाँ हों Overflow,
मस्ती कभी न हों Low,
दोस्ती का सुरुर छाया रहे,
ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।
दीयो की रोशनी से जगमगाता संसार,
दिखा रहा देशवासियो का प्यार।
Best Diwali Wishes in Hindi For Friends
घर भर जाए अपार लक्ष्मी से
दिल में भर जाए एहसास खुशी का
मन के आंगन में जलें दिए हजार
गमों को दूर करे
दिवाली का त्योहार।
दिवाली पर तुम खुशियां खूब मनाना,
मेरी हर बुरी बात को दिल से मिटाना,
हम इंतजार करेंगे तुम्हारा,
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना।
झिलमिलाते दीपों की आभा से प्रकाशित यह दिवाली आपके घर आंगन
में धन-धान्य सुख समृद्धि और ईश्वर का अनंत आशीर्वाद लेकर आई
शुभ दीपावली
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो।
Unique Diwali Quotes in Hindi
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे विश्वास से,
सब ज़रूरीते पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिलो जान से।
हर घर में हो उजाला,
आये ना रात काली,
हर घर में मने खुशिया,
हर घर में हो दिवाली
ई आई दिवाली आई,
साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई
दिए की रौशनी से अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो वो मंजूर हो जाए
हमारी प्रकृति को न भूलें इस दिवाली,
एक इको-फ्रेंडली त्यौहार मनाएं इस दिवाली।
Deewali Celebration 2021
आई है दिवाली देखो
संग लायी खुशिया देखो..
यहाँ वहाँ जहाँ देखो
आज डीप जगमगाते देखो
दिवाली की Light,
करे सब को Delight,
पकड़ो मस्ती की Flight,
धूम मचाओ All Night!
Happy Diwali Status in Hindi
हर दम खुशियाँ रहे साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से,
आपको Happy Diwali 2021
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले
दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको ये दिवाली 2021 की शुभकामनाएं और Happy Diwali Wishes in Hindi अच्छे लगे होंगे। आपको ये कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताये और जितना हो सके इन शुभकामनाओ को शेयर करें। आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Recent Comments