Good Morning Status in Hindi:- इस पोस्ट में आपको अपनी पसंदीदा तस्वीरें देखने को मिलेंगी। दोस्तों Good Morning Status Image हर सुबह हर किसी को चाहिए होती है। ताकि वे अपने सोशल मीडिया दोस्तों को Good Morning Wish In Hindi में कर सकें। हमें सुबह बिस्तर से उठते ही एक Good Morning Whatsapp Status चाहिए, और चाय पीना पसंद है। तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है, हम नीचे आपके लिए हिंदी में कुछ बेहतरीन Good Morning Status लेकर आए हैं। आप जिसे पसंद करते हैं उसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने Whatssapp और Facebook स्टेटस पर अपलोड कर सकते हैं।
आपने इंटरनेट पर पाया होगा कि Good Morning SMS हिंदी शायरी। इसी तरह हम भी लाए हैं कुछ बेहतरीन सुप्रभात स्टेटस जिन्हें पढ़कर आप जरूर खुश हो जाएंगे। हमारी वेबसाइट पर आपको बहुत सारे हिंदी Whatsapp Status देखने को मिल जाएंगे, काफी खोजबीन के बाद हमें पता चला कि कुछ कपल्स को हिंदी में Good Morning Love Status भी मिल जाता है। इसे गंभीरता से सोचते हुए हम Couples के लिए हिंदी में कुछ Good Morning Love Status लेकर आए हैं।
Good Morning Status in Hindi
Table of Contents
कोई भी रिश्ता बड़ी बड़ी बातें करने से नहीं,
बल्कि छोटी छोटी बातों को समझने से सच्चा और गहरा होता है।
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए, गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
किसी भी मोड़ पर खड़े हो जीवन के अपने हौसले को न छूटने देना,
संभाल के रखना इस हंसी को, किसी गम को इसे न लूटने देना।
दिल पर ना लीजिये बात यदि कोई इंसान आपको बुरा कहे,
क्योंकि ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसे सब अच्छा कहें।
चलो दुखों को भुलाकर एक बार फिर जीते हैं, कब तक ऐसे जियेंगे?
चलो आज ज़िन्दगी की शुरुआत एक मुस्कुराहट के साथ करते हैं। सुप्रभात।
अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होगी,
क्योंकि यहां पर गधे भी आपको घोड़े बनने की सलाह देते हैं। सुप्रभात।
Good Morning Status in Hindi
आपके समय सीमित है इसे फालतू के कामों में व्यर्थ न करें,
अपने सपनों के लिये जीना शुरू करदें। सुप्रभात।
ज़िंदगी ने मुझे यही सिखाया की मेहनत करो रुको मत
और हालात कैसे भी क्यूँ ना हो किसी के आगे झुको मत।
Aaj Ka Good Morning Status
अपनी अच्छाइयों पर भरोसा रखो
और अपने अंदर की बुराइयों को जला डालो।
सफलता सुबह जैसी होती है,
मांगने पर नहीं नींद से जागने पर मिलती है। सुप्रभात।
कभी किसी गरीब का मजाक मत बनाओ, क्योंकि उसको उसने ही गरीब बनाया है जिसने आपको आमिर बनाया है।
Aaj Ka Good Morning Whatsapp Status
इस दुनिया में कोई भी महान पैदा नहीं होता है,
महान बना जाता है कुछ आदतों को छोड़कर और कुछ मेहनत करके। सुप्रभात।
दुनिया को ये मत बताओ कि मैं इस काम को करता तो मेरे जैसा कोई नहीं होता,
दुनिया को करके दिखाओ वो आप पर तभी यकीन करेगी।
याद रखना उम्मीद दूसरों से रखोगे तो हार जाओगे,
उम्मीद खुदसे रखोगे तो जीत जाओगे। Good Morning.
जो बीत गया उसे बार बार याद करने से कोई फ़ायदा नहीं है,
उठो और अपने आज की इस दिन को सबसे अच्छा बनाओ।
Inspirational Good Morning Status
हमसे बेहतर जान के हमको जो सही राह दिखलाता है,
वही होता है असल में अपना सच्चा साथी कहलाता है।
सफल सिर्फ अपनों के लिए मत बनो
बल्कि उनके लिए भी बनो जो तुम्हारा मजाक उड़ाते हैं।
मनुष्य को अपनी ओर खींचने वाला यदि दुनिया में कोई असली चुम्बक है,
तो वह है आपका प्रेम और आपका व्यबहार।
ज़िन्दगी को बेहतर बनाने के लिए
मेरे साथ क्या हो रहा है सोचने के बजाय मैं क्या कर रहा हूँ सोचिए।
महान इंसान बनने का एकमात्र तरीका यह है
कि आप अपने काम से प्यार करें ना कि लड़की से। सुप्रभात।
एक गलत पासवर्ड से फोन का लॉक तक नहीं खुलता,
तो सोचो गलत लोगों के साथ रहने से ज़िन्दगी कैसे आगे बढ़ेगी।
Good Morning Quotes in Hindi
अपनी नजर उस चीज़ पर रखो जो तुम्हे पाना है,
उस चीज़ पर नहीं जो तुमने खोया है। सुप्रभात।
अगर किसी को दिल से चाहते हो तो तब तक मेहनत करो
जब तक वह आपकी ना हो जाये।
फिर से शुरुआत करने में कभी मत #घबराना
क्यूंकि इस बार शुरुआत शुन्य से नहीं #अनुभव से होगी।
हमेशा टूटने का मतलब खत्म नहीं होता है,
कभी कभी टूटने से ज़िन्दगी की शुरुआत होती है।
Good Morning Status for WhatsApp
अच्छा दिल और अच्छी सोच सब लोगों के पास नहीं होती,
और जिनके पास होती है वो लोग दिल के बहुत खूबसूरत होते है जैसे की आप। Good Morning.
बड़े सपने देखने वाले अपने सपने की उड़ान किसी से पूछ कर नहीं करते।
आप केवल सोचते रह जाओगे, और सब खत्म होता चला जायेगा समय कीमती है
अभी से शुरुआत कीजिये।दुनिया दारी छोड़ कर अपने लक्ष्य के पीछे भागते रहो,
लोगों का सिर्फ वक़्त आता है तुम्हारा दौर आएगा।
Suprabhat Status
अपने काम को इतने बेहतर तरीके से करो
कि काम को भी गर्व हो कि तुम उसे कर रहे हो।
लोग कहते हैं कि जिसे हद से ज्यादा प्यार किया जाए वो प्यार की कदर नहीं करता
पर सच तो यह है जो प्यार करता है उसकी कदर कोई नहीं करता।
अगर धोनी दुनिया की सुनता तो आज भी खड़गपुर स्टेशन पर टिकट चेक कर रहा होता।
किस्मत और लड़की #धोखा भले ही देती है,
लेकिन जब# साथ देती है तो #दुनिया #बदल जाती है।
Best Good Morning Quotes
बिना क्रेडिट कार्ड के बैंक लोन नहीं देता
तो बिना मेहनत के Success कैसे मिलेगी
कभी-कभी ज़िन्दगी हमें ऐसे मोड़ पर ले आती है
जब सब कुछ सही करते हुए भी हम सबकी नजरों में गलत होते हैं,
तब खुद से बस इतना कहना तू बस अलग है गलत नहीं।
सकल सूरत में क्या रखा है दोस्तों,
असली पहचान तो आपकी क़ाबलियत से होती है।
अगर #ज़िन्दगी में #कुछ बुरा हो तो थोड़ा #सब्र रखना
क्योंकि रोने के बाद #हंसने का मजा ही कुछ और आता है।
Good Morning Status Images
एक मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती
लेकिन एक मिनट सोच कर लिया गया फैसला पूरी ज़िन्दगी बदल देता है।
सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमजोर करती है,
वैसे भी अपने लक्ष्य को हासिल करने वाले लोग सुबह 10 बजे तक नहीं सोते।
मोहब्बत में तुम्हे कामयाबी मिले या ना मिले,
लेकिन अपनी कामियाबी से तुम्हे जरूर मोहब्बत होनी चाहिए।
खाना खाते वक्त ये प्रार्थना जरूर करना
कि जिस खेत से मेरा खाना आ रहा है उस घर के बचे कभी भूखे न सोयें।
16 से 30 की उम्र में जो प्यार को Ignore कर सकता है
वो अपनी Life में कुछ भी कर सकता है।
Good Morning Wishes in Hindi
जितने वाले कभी बहाना नहीं बनाते और बहाना बनाने वाले कभी जीतते नहीं,
बस अफ़सोस करते हैं काश मैंने किया होता।
जितना डरोगे ये लोग उतना ही डराएंगे,
हिम्मत करोगे तो बड़े बड़े भी सर झुकायेंगे।
यदि कोई छोड़ जाए तो उदास मत होइये, कड़ी मेहनत करके एक अच्छा मुकाम हासिल कीजिये
माँ बाप का सहारा बनिये
अगर वो बोलते नहीं इसका ये मतलब नहीं है की उन्हें किसी चीज़ की जरुरत नहीं।
कभी किसी के साथ रिलेशनशिप में रह कर
उसके साथ Timepass मत कीजिए,
क्योंकि आपके कुछ दिनों का टाइम पास किसी की असली स्माइल छीन लेता है।
इतनी मेहनत करो की 5 साल के बाद कहीं जाओ
तो उस महफ़िल में तुमसे बड़ा कोई दूसरा ना हो।
16 से 35 वर्ष जो बिना काम किये ऐश में बिताते हैं,
वही लोग बाद में आगे का जीवन रो कर बिताते हैं।
भगवान पर भरोसा रखिये जीवन दिया है
वो एक सफलता भी जरूर देगा, मेहनत जारी रखिये।
मानसिकता हमेशा ऐसी रखनी चाहिए,
जो हमें आता है वो तो हम कर ही लेंगे,
पर जो नहीं आता वो हम सिख लेंगे।
Good Morining Quotes
बेइज्जती का बदला लड़ाई करके नहीं,
शांति से कामयाब होकर लिया जाता है।
मंजिल ना भी मिले तो रास्ते बहुत कुछ सिखाते हैं।
जो लोग असफल होने से डरते हैं वे कभी सफलता के खुशियों का अनुभव नहीं कर सकते।
दुःख पीछे देखता है, चिंता इधर उधर देखती है,
लेकिन विश्वास हमेशा आगे देखता है इस लिये अपने पर विश्वास बनाये रखे।
लाइफ में प्रॉब्लम का आना पार्ट ऑफ़ लाइफ
और उस से लड़ कर आगे बढ़ जाना आर्ट ऑफ़ लाइफ।
जो तुम कमा सकते हो
उसके लिए कभी किसी के सामने भीख नहीं मांगने का।
Best Good Morning Quotes
ज़िन्दगी बहुत छोटी है
इसलिए किसी इंसान का पीछा करने से कई गुना बेहतर है
अपने सपनों को पूरा करना।
आपकी कोशिश ही आपकी मंजिलों का रास्ता तय करती है,
हार से डरने वाले डरपोक लोग अक्सर राह से भटक जाते हैं।
एक हार से डर कर जीवन में तू अपने कदम पीछे ना हटा लेना,
धैर्य, मेहनत, लगान के बल पर तू अपने जीत को गले लगा लेना।
Final Words:-
Good Morning Status हिंदी में आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह पसंद आया और आप सबसे अच्छा गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में चाहते हैं, तो हमारे साथ जुड़े रहें। ताकि हम आपके लिए कुछ ऐसी ही हिंदी गुड मॉर्निंग स्टेटस तस्वीरें ला सकें। अगर आपको हिंदी व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो पसंद हैं तो आप उन्हें एक बार देख सकते हैं।
दोस्तों सिर्फ हिंदी में गुड मॉर्निंग स्टेटस शेयर करने से काम नहीं चलने वाला। इसके साथ ही आपको हर सुबह और शाम व्यायाम करना होगा। जिससे आपका शरीर अच्छा बना रहे और मजबूत बना रहे।
सुप्रभात स्टेटस शेयर करते समय आप कुछ मेडिटेशन भी जरूर करें ताकि आपका दिमाग शांत रहे। क्योंकि ध्यान भी जीवन की एक भूमिका है। हिंदी में सुप्रभात स्थिति साझा करें और अपने दोस्तों को हिंदी सुप्रभात स्थिति की शुभकामनाएं दें।
Recent Comments