Devar Bhabhi Holi Shayari in Hindi

Dever Bhabhi Happy Holi Shayaari in Hindi:- हेलो दोस्तों, आज मैं फिर आपके के लिए एक बहुत अच्छा देवर भाभी होली शायरी कलेक्शन लेकर आया हु आशा करता हु की आपको पसंद आएगी | होली प्यार मोहबत का त्यौहार है और आज के दिन सब लोग पुराने झगडे भूलकर एक दूसरे के गले लगते है और गुलाल लगते है |

ये होली का पावन त्यौहार मौज मस्ती का त्यौहार है और इस दिन देवर भाभी खूब होली खेलते है | देवर भाभी का रिस्ता बहुत अनोखा होता है दोनों एक दूसरे की तंग खींचते है | जब ये होली खेलते है तब सब देखते है| देवर भाभी होली शायरी, देवर भाभी शायरी इन हिंदी, देवर भाभी होली स्टेटस इन हिंदी, Dever Bhabhi Quotes in Hindi

Dever Bhabhi Holi Shayari

होली का त्यौहार है आया भाभी जी बच के रहना,
रंगों से मैं आपको रंग दू तो गुस्सा मत होना.
आप हो मेरी प्यारी भाभी, आप पे हक है मेरा,
देखना कर दूँगा मैं गुलाबी ये आपका प्यारा चेहरा.
मेरी भाभी, घर की रानी हैं,
करती अपनी मनमानी हैं,
काम बताओ तो चिढ़ जायेगी,
शॉपिंग कराओ तो खिल जाएगी.
भाभी जब तुम अंगडाई लेती हो तो भैया का दम निकल जाता हैं,
कितनी जालिम हो आप, डियोडरेंट लगाने में तुम्हारा क्या जाता हैं.
भाभी किसकी बनेगी ये तो वक्त आने पर बताएँगे,
लाइन तुम मार लो बेटा, पटा कर हम ले जाएंगे.
कल तो पड़ोस की भाभी बहुत मेहरबान थी, बोली जो चाहिए माँग लो,
मैंने भी मोके का फायदा उठाया और कहा Wifi का Password दे दो.
भाभी जी के लिए कुछ भी कर सकता हूँ,
उनके लिए जी और मर सकता हूँ,
फिर भी भाभी खुश नही हुई तो कोई गम नही,
ये फार्मूला दूसरी भाभी पर ट्राई कर सकता हूँ.
जुल्फ़े उसकी है काली,
वो हैं परियों की रानी,
उसकी हर बात हैं निराली,
पर क्या कहूँ यार
जो हैं तुम्हारी भाभी,
वो हैं किसी और की घरवाली.
न जीने की आरजू , न मरने का खौफ,
जो नंबर लगा रहे हो वह हैं स्विचड ऑफ.
ना Pimple वाली, ना Simple वाली,
तेरी भाभी होती Dimple वाली.
एयर होस्टेस = हवाई सुन्दरी,
नर्स = दवाई सुन्दरी,
लेडी टीचर = पढाई सुन्दरी,
गर्लफ्रेंड = पराई सुन्दरी,
तुम्हारी भाभी = लड़ाई सुन्दरी.
Jhum Ke Ayee Hai Is 2021 Ki Holi,
Jamegi ki khub Devar Bhabhi Ki rangoli,
Mai Bhi Rang du, Tum Bhi Rang Do
Rang Jaye Ang Ang Mori…

Happy Holi Bhabhi Ji…
देवर ने कहा भाभी से:-
खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा गुलाबी रंग,
बजा के ढोल और मृदंग
भाभी होली खेलेंगे हम तुम्हारे संग
होली के रंग में भाभी तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा आपको पूरा करके दिखाना है,
रंग की एक एक बुँदे जो गिरे आपके बदन पे,
मदमस्त हो जाये आप और हम, यही कामना है
होली में जब तक हुड़दंग न हो
देवर और भाभी का संग न हो
निगाहें, निगाहों से टकरा गई हैं !
हमारी ये भाभी भी घबरा गयी हैं !
नहीं अजनबी मैं तो देवर हूँ इन का !
ये अपने ही देवर से शरमा गयी हैं !
भाभी हो हमारी हमसे क्या शर्माना |
रंग लग वालो गालो पर, हमसे क्या घबराना 
आपका प्यारा देवर हु

ये भी जरूर पढ़े

👉 Special Holi Whatsapp Status in Hindi 2021
👉 Latest Happy Holi Shayari in Hindi
👉 Happy Holi Wishes Quotes in Hindi
👉 Best Whatsapp Holi SMS in Hindi
👉 Devar Bhabhi Holi Shayari in Hindi
👉 Best Jija Saali Holi Shayari in Hindi
👉 Download Happy Holi HD Images For Wishes
👉 Happy Holi Images, Shayari, Wishes, Jokes, Quotes, SMS