Best Hanuman Ji Ke Status in Hindi

Best Hanuman Ji Ke Status in Hindi:- जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, का जाप जहाँ भी होता है वहां राम जी के प्रिये भगत खींचे चले आते है| जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है राम भगत हनुमान जी की| सभी को टीम keepsmile.इन की तरफ से राम राम | दोस्तों हम आप सभी हनुमान भक्तों के liye Hanuman Ji Status का बहुत ही बढ़िया संग्रह लेकर आये हैं, जैसे की Bajrangbali Status in Hindi, 2 Line Hanuman ji Shayari, Shree Ram Hindi Status For Whatsapp and facebook, Hanuman Jayanti Shayari, Bajrangbali Ki Shayari और भी बहुत कुछ।

दोस्तों राम जी के प्रिये भगत भगवान हनुमान जी को ऐसा कौन सा मनुष्य जो नहीं जानता सभी भली भांति को जानते है | हनुमान जी के बहुत से नामो से पुकारा जाता हैं जैसे कुछ इस प्रकार है बजरंग बली, पवनपुत्र, संकटमोचन, मारुति, केसरीनन्दन, महावीर, अंजनि सुत, कपीश, शंकर सुवन और बहुत से नाम है । हनुमान जी भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार है | और वे प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं। और उन्होंने वानर जाति में जन्म लिया। हनुमानजी के पिता सुमेरू पर्वत के वानरराज राजा केसरी थे और माता अंजनी थी। इसी कारण इन्हें आंजनाय और केसरीनंदन आदि नामों से पुकारा जाता हैं। जिस दिन हनुमान जी पैदा हुए थे उस दिन को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है और यह दिन हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन पड़ता हैं। जब धरती पर बहुत ज्यादा पाप बढ़ा गया था तब भगवान् हनुमान ने पाप का नाश करने तथा अच्छाई की बुराई पर जीत दिलाने के लिए “Mata Anjani” के गर्भ से जन्म लिया था | हनुमान जी पर सभी देवताओ का पूर्ण आशीर्वाद था। जितनी भी दानवीय शक्तिया, भूत प्रेत और बुराई हनुमान जी से से भय खाती हैं। हनुमान जी वेदों or धार्मिक ग्रंथो Ke महा Pandit भी हैं। Rajasthan के सालासर व मेहंदीपुर धाम Mein इनके विशाल एवं भव्य मन्दिर हैं।

संकट मोचन हनुमान जी जिनका नाम लेने से ही शरीर में एक अलग ही खुशी और उत्साह की एक लेहेर दौड़ जाती है अगर आप भी ऐसी ही उत्साह की लेहर अपने मन में चाहते है तो ये हनुमान जी स्टेटस कलेक्शन आपके लिए एकदम सही है तो आइए दोस्तों उस राम भगत हनुमान जी को दिल से याद करे और जय श्री राम का नाम जपते हुए इन स्टेटस को भी पढ़े और ये हमारा विस्वास है आपके मन में एक उत्साह और ख़ुशी लेहेर दौड़ जाएगी |

आज आप यहाँ Hanumaan Ji, Ke, Status, in, Hindi में पढ़ सकते हैं जैसे की Bajrangbali, Status, Motivational Lord Hanuman Quotes in Hindi Language, Short Hanuman Shayari in Hindi Fonts, Hanuman Jayanti Status for Whatsapp, Facebook & Instagram Friends Group, Lord Hanuman Attitude Lines for Boys and many more.

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
जिनके सीने में श्री राम है, 🚩जिनके चरणों में धाम है,🙏
जिनके लिए सब कुछ दान है, 🚩अंजनी पुत्र वो हनुमान है
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।
जब भी मैं अपने बुरे हालातों से घबराता हूँ, तब मेरे हनुमान की आवाज आती है,
रूक मैं अभी आता हूँ…! जय हनुमान!!
जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
सब के राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै
जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं
जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल बजरंगबली का वंदन करते हैं
जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आंख मिलाए किसकी है मजाल। 🚩
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल।।
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे!!जयश्री रामजय हनुमान
जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं
Pages: 1 2 3 4 5