2 Line Romantic Sad Shayari Collection in Hindi

2 Line Romantic Shayari in Hindi:- हेलो दोस्तों कैसे है आप सब ? आशा करते है सब कुशल मंगल होगा | दोस्तों आज हम फिर से आपके लिए २ लाइन शायरी लेकर आये है | ये एक बेहतरीन पोस्ट है जहाँ आपको हर तरह शायरी मिलेगी जैसे रोमांटिक शायरी (Romantic  Shayari,) प्यार भरी शायरी, लव शायरी, उदासी शायरी (Sad  Shayari), दोस्ती शायरी और भी बहुत कुछ आपको यहाँ पर मिलेगा | तो दोस्त देर किस बात की है आये और इन शायरी को पढ़े और आनंद ले |

टू लाइन शायरी इन हिंदी, 2 लाइन शायरी एसएमएस और शॉर्ट शायरी का नवीनतम संग्रह। दिल को छू लेने वाली ये सभी दो लाइन शायरी बहुत कम शब्दों में दिल में कई भावनाओं को समेटे हुए है। तो पढ़िए और महसूस कीजिए इस कविता के गहरे भाव।

 

फिर से बिखरने के लिए ख़ुद को संवारा है
एक कश्ती कागज़ की आज, इस समंदर में उतारा है ।
जो करीब थे वो जाने कब दूर हो गये_
और ! जो दूर थे वो जाने कब करीब हो गये♥
बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा,
पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा।
एक ज़लज़ला जो उल्फत-इ-दरिया की कहानी है,
एक शाम जो उल्फत में दीवानी है।
अगर तुमसे कोई पूछे बताओ ज़िन्दगी क्या है,
हथेली पर जरा सी राख़ रखना और उड़ा देना।
सुबूत हैं मेरे घर में धुएँ के ये धब्बे,
अभी यहाँ पर उजालों ने ख़ुदकुशी की है।
लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों,
किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है।
यादों में उनके यह शाम भी खो दी
एक दिन रूबरू होकर सब पाने के वास्ते ।
ज़माना दूरियों का मतलब नहीं जानता,
हमारे प्यार की वो ताक़त नहीं जानता।
तोड़ा कुछ इस अदा से तालुक़ उस ने ग़ालिब,
कि सारी उम्र हम अपना क़सूर ढूँढ़ते रहे।
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता।
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।
हां ये अलग बात है, हम मिले आज हैं
दिल तुझे जानता एक ज़माने से है ।
तेरे हुस्न की आँचल में सोना अच्छा लगता है,
सिर्फ तेरे ख्यालों में खोना अच्छा लगता है।
गुनाह करके कहाँ जाओगे गालिब,
ये जमीन और आसमान सब उसी का है।
शौक-ए-सफ़र कहाँ से कहाँ ले गया हमें,
हम जिस को छोड़ आये हैं मंजिल वही तो थी।
उसकी आंखे इतनी गहरी थी की,
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा।
तारे और इंसान में कोई फर्क नहीं होता,
दोनो ही किसी की ख़ुशी के लिऐ खुद को तोड़ लेते हैं।
कुछ बातें थी कहनी जो कभी कह ना पाता
सुन लेते तुम जो अगर, तो मैं ज़रूर सुनाता
रात में हैवान दिन में इंसान बने बैठे हैं,
कुछ ऐसे भी भगवान बने बैठे हैं।
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।
ज़िन्दगी की तमन्ना निभाते चला जा,
हर दर्द में ऐ मुसाफिर मुस्कुराते चला जा।
कौन डूबेगा किसे पार उतरना है ज़फ़र,
फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा।
आतें हैं यूं तो हज़ार रंग-बिरंगे लम्हे
लम्हों की आड़ में शाम वो दीवाने नहीं आतें ।
उम्र भर मिलने नहीं देती हैं अब तो रंजिशें,
वक़्त हम से रूठ जाने की अदा तक ले गया।
नहीं ‘मालूम ‘हसरत है या तू मेरी मोहब्बत है,
बस इतना जानता हूं कि मुझको तेरी जरूरत है।
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी।
बचपन तक का सफर है बोहोत दूर,
ये मुमकिन है के जाम से अब हम दोस्ती कर लें।
ख्वाहिश इतनी है के अब गिना नहीं जाता,
बेहतर यही है वक़्त, तू गुज़रते चले जा ।
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी , 
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया ।
वो क़त्ल कर के भी मुंसिफों में शामिल है,
हम जान देकर भी जमाने में खतावार हुए।
दिल में ठहर कर उतरना भी है ,
बंदिशों में बंध कर हमे संवरना भी है।
पढ़ रहा हूँ मै इश्क़ की किताब ऐ दोस्तों
ग़र बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नही।
नैना तेरे कजरा रे है,
नैनों पे हम दिल हारे हैं ।
तुम्हारी याद की खुशबू मेरे दामन से लिपटी हैं,
बड़ा अच्छा सा लगता है तुम्हें ही सोचते रहना।
वख्त-ए-तह में रहने दो राज रिश्तों के...
आजकल किताबों से उड़ने लगी हैं तहरीरें हवा में।
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में।
बात वफ़ाओ की होती, तो कभी न हारते,
बात नसीब की थी, कुछ ना कर सके।
ख्वाब होते हैं देखने के लिए,
उनमे जाकर मगर जिया नहीं करते।
नींद सोती रहती है हमारे बिस्तर पे,
और हम टहलते रहते हैं तेरी यादों में।
ऐ मेरे पाँव के छालो... जरा लहू उगलो,
सिरफिरे मुझसे सफ़र के निशान माँगेंगे।
इन सुनहरे अल्फाजों को मगर संभाल के रखना,
बोहोत काम आएंगी गर एक पन्ना पलट जाए ।
सितारों के आगे अपना फ़साना होगा,
एक दिन ये शाम हमारा इतना दीवाना होगा।
उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगो की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदो की तरह हम।
बात दिल की तू हमसे कर या ना कर,
देख ली तेरी आंखों में चाहत सनम ।
कभी तिनके, कभी पत्ते, कभी खुशबू उड़ा लाई,
हमारे घर तो आँधी भी कभी तनहा नहीं आई।
रहबर से इतनी सी गुज़ारिश है,
हमे बस दो कदम साथ चलने की ख्वाहिश है।
तुम्हें गुमां है कि मैं जानता नहीं कुछ भी,
मुझे ख़बर है कि रस्ता बदल रहे हो तुम।
मैं पूछूंगा कभी, खुद से कुछ सवाल
इरादा मगर ठहरने का, अभी तो नहीं ।
तलब की राह में पाने से पहले खोना पड़ता है,
बड़े सौदे नज़र में हो तो छोटा होना पड़ता है।
सफर में जा रहा हूँ मेरा इंतज़ार ना करना,
ज़िन्दगी के इरादों पे तुम ऐतबार ना करना।
किसी के काम न जो आए वो आदमी क्या है,
जो अपनी फिक्र में गुजरे वो ज़िन्दगी क्या है।
उठा लो दुपट्टे को ज़मीन से कहीं दाग़ न लग जाए,
पर्दे में रखो चेहरे को कहीं आग न लग जाए।
हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है,
खो दो तो याद है जी लो तो ज़िन्दगी है।
खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे न सही किसी के दिल में बसे तो सही।
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
सम्भल जा ऐ दिल तुझे तो रोने का बहाना चाहिए।
जिसका ये ऐलान है कि वो मज़े में है,
या तो वो फ़कीर है या फिर नशे में है।
इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे,
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं।

दोस्तों आपको ये शायरी कैसी लगी ? अगर आपको ये 2 Line Shayari in Hindi पसंद आयी हो तो आप इन को आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | आपको इनको सोशल साइट पर भी शेयर कर सकते है |