Festivals

15 August का महत्व और ये क्यों मनाया जाता है

15 August Kyu Manaya Jata Hai:-

हेलो दोस्तों में आप के लिए लेकर आया हु, की 15 अगस्त भारत में क्यों मनाया जाता है, 15 अगस्त 1947 को हमारा भारत ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था| ब्रिटिश शासन ने भारत में 200 साल राज किया था | हमारा भारत दुनिया का सबसे विशाल देशों में से एक महान देश है , भारत में बहुत से त्यौहार मनाए जाते हैं तथा सद्गुरु के अनुसार एक समय ऐसा भी था की हमारे भारत में 365 दिन त्योहार मनाए जाते थे | और कुछ त्यौहार पूरा वर्ष उत्साह और भक्ति के साथ मनाए जाते हैं जबकि कुछ त्यौहार किसी प्रांत या विशेष वर्ग तक सीमित रहते हैं।लेकिन अब धीरे-धीरे त्योहारों की प्राथमिकता खत्म होती जा रही हैं.

आज भी कुछ त्योहार ऐसे हैं जिन को हम बहुत ही उत्साह से मानते है और इन त्यौहार में से एक त्यौहार स्वतंत्रता दिवस क़े रूप में मनाया जाता है| स्वतंत्रता दिवस भारत का सबसे लोकप्रिय त्मेंयोहारों में से एक हैं, हम सब ये जानेंगे कि स्वतंत्रता दिवस क्या है और स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है?

भारत में कुछ त्योहार ऐसे हैं जिन को हम भारतीय महीने और भारतीय तिथियों के अनुसार मनाए जाते हैं, परन्तु स्वतंत्र दिवस उन त्योहारों में से एक गिने-चुने त्योहारों में से एक है स्वतंत्र दिवस को अंग्रेजी दिनांक क़े अनुसार मनाया जाता है , इसका का प्रमुख कारण यह है की स्वतंत्र दिवस कुछ सालों पहले से ही आरंभ हुआ है इस त्योहार को भारतीय संस्कृति से नहीं जोड़ा गया है क्यों की 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था

Also Read:- Top Independence Day Quotes In Hindi 2021

15 August kya Hai?

15 अगस्त 1947 को भारत को पूर्ण स्वतंत्रता मिली थी, स्वतंत्रता दिवस को इंग्लिश में Independence Day बोला जाता है, आप सोच रहे है स्वतंत्रता दिवस को केवल भारत में ही मनाया जाता है ये आप की गलत सोच है , हर देश कभी ना कभी किसी कम्युनिटी का गुलाम रहा है, और उस दिन देश को आजादी मिली थी और वह देश स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है , हमारा भारत 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था, ब्रिटिश शासन ने 200 साल भारत पर राज किया था|

भारत के सर्वप्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बने, और उन को भारत का राष्ट्रीय ध्वज लाल किले के Lahori Gate से फेरया गया था, और इसके साथ ही पुरे देश वासिओं को संबोधन किया गया था, भारत में स्वतंत्रता दिवस “15 अगस्त” को ही मनाया जाता है, 15 अगस्त को पूरे देश में देशभक्ति का माहौल रहता है क्योंकि भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी.

भारत सबसे बड़े देश भक्ति दिवसों में से एक है, ब्रिटिश शासन काफी चतुर और अत्याचारी था और उन्होंने भारत पर करीब 200 सालों तक अत्याचार किए, लेकिन आखिरकार कई कुर्बानियों के बदौलत से हमें ब्रिटिश शासन से आजादी मिल थी,आजादी का श्रेय उन व्यक्ति को जाता है जो देश के लिए अपनी जान पर खेल कर हमे आजाद करायी .

Also Read:- Latest Independence Day Shayari and Status In Hindi

Independence Day Kyu Manaya Jata Hai?

दुनिया में शायद ही ऐस अकोइ देश हो जो कभी किसी बाहरी शक्तियों का गुलाम नहीं रहा हो दुनिया का हर मुल्क ने गुलामी की मार सही है और कुछ देश तो आज भी अप्रत्यक्ष रूप से इस मार को सह रहे हैं. इस बात में कोई शक नहीं कि ब्रिटिश एक कूटनीतिज्ञ और शक्तिशाली देश था और जिसकी वजह से उसने कई देशों पर अपना शाशन चलाया और उन्हें बुरी तरह से लूटने में सफल रहा.

दरअसल ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत के मुग़ल दरबार में अपने दूत भेजे और बादशाह जहांगीर से व्यापार की अनुमति ली और हिंदुस्तान से व्यापार करना शुरू कर दिया

उस समय मुगल सल्तनत की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उस समय दुनिया की 25% जीडीपी का व्यापार अकेला मुग़ल सल्तनत करती थी और हमें सोने की चिड़िया कहा जाता है साथ ही साथ मुगल सल्तनत के हाथ में दुनिया की एक चौथाई से भी अधिक ताकत थी चाहे वह सैनिक बल में ही या आर्थिक स्थिति में.

Also Read:- Best Independence Day Status In Hindi

एक बार केवल 309 सैनिकों को लेकर अंग्रेजो ने बादशाह औरंगजेब से युद्ध करने की सोची तो उन्हें मैदान चोर कर भागना पड़ा क्योंकि औरंगजेब का केवल एक वफादार सरदार 40 हजार सैनिक लेकर उन्हें सबक सिखाने पहुच गया. उस समय औरंगजेब की सैनिक ताक़त में करीब 10 से 11 लाख सैनिक थे.

सन्न १७०७ में औरंगजेब की मृत्यु के बाद धीरे-धीरे मुगल सल्तनत कमजोर होती गई और वह छोटी छोटी रियासतों में बट गयी तभी अंग्रेजो ने प्लासी की लड़ई में सिराजुदौल्ला को हरा कर बंगाल को अपने कब्जे में ले लिया और भारत में व्यापार करना शुरू कर दिया जल्दही उन्होंने पुरे बंगाल पर अपना कब्ज़ा कर लिया.

इससे पहले अंग्रेजों ने जहांगीर को भड़का कर पुर्तगालियों और डचो को रास्ते से हटाना शुरू कर दिया जो की उनसे भी पहले भारत में व्यापार कर रहे थे.

करीब 1615 से 1618 के बीच में अंग्रेज अधिकारी थॉमस रो ने मुगल दरबार से व्यापार की अनुमति ले ली और धीरे-धीरे व्यापार में कंपनी का वर्चस्व बढ़ता गया और उन्होंने अपनी कूटनीति और चल से रियासतों को आपस में लड़वाना शुरू किया

ब्रिटिश केवल हितो को ही सर्वोपरि रखते थे और इसके चलते उन्होंने भारतीयों और उनके संसाधनों का दोहन करना शुरू कर दिया उनके बढ़ते हुए अत्याचारों के कारण साल 1857 में उनके खिलाफ एक क्रांति हुई लेकिन उसको अंग्रेजो ने अपनी सैनिक शक्ति से दबा दिया. आखिरकार करीब 90 सालो बाद हमें अनेको कुर्बानियो, त्याग के बदौलत हमें ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिल ही गयी.

हमे पूर्ण रूप से आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी और तब से हम इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं.

Also Read:- 15 August Status in Hindi 2021

2 Line Happy Janmashtami Status in Hindi 2021
Janmashtami Whatsapp Facebook Status in Hindi
Happy Shree Krishna Janmashtami Shayari in Hindi 2021
Happy Janmashtami Wishes With HD Images in Hindi 2021
Happy Krishna Janmashtami Quotes in Hindi English 2021
Best Raksha Bandhan Status In Hindi
Happy Raksha Bandhan Wishes For Brother and Sister

Keep Smile

Recent Posts

Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi

हनुमान चालीसा लिरिक्स | Hanuman Chalisa Lyrics राम राम दोस्तों, आज हम आपके लिए एक…

3 months ago

Love Status in Hindi for Whatsapp

Love Status in Hindi for Whatsapp - आजकल हर किसी को चाहिए क्योंकि हर कोई…

2 years ago

Relationship Quotes And Shayari in Hindi

Relationship Quotes And Shayari in Hindi - रिलेशनशिप कोट्स हिंदी में रिश्ते को मजबूत करने…

2 years ago

Cool Attitude Status in Hindi for Boys

Cool Attitude Status in Hindi for Boys - इस पोस्ट में आपको बहुत ही शानदार…

2 years ago

Yaari Dosti Status in Hindi 2021

Yaari Dosti Status in Hindi 2021 - इस पोस्ट में हमने आपके लिए Whatsapp और…

2 years ago

Success Status in Hindi 2021

Success Status In Hindi 2021 - इस ब्लॉग में आपको कुछ प्रेरक और सकारात्मक उद्धरण…

2 years ago