Ladki Ko Propose Karte Time Dhayaan Mein Rakhne Wali Batein

प्रपोज करते समय किन चीज़ो का ध्यान रखे

अभी तक जो भी आपने पढ़ा वो आपको बताता है की किसी लड़की को कैसे प्रपोज़ करे, लेकिन जो बाते अब हम आपको बताने जा रहे है वो बहुत महत्वपूर्ण है । यहाँ हम आपको बताना चाहते है की आपको लड़की को प्रपोज़ करते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए ।

1. खुद पर काबू रखे

लड़की को प्रपोज़ करते समय सबसे महत्वपूर्ण है की आपको कुछ एक्स्ट्रा देखने या दिखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। आप जैसे है आप स्वयं को वैसा ही पेश करे और जो भी बाते करनी है उन्हें पुरे आत्मविश्वास से करे।

2. आप जो है वही दिखाए

आप जब भी किसी लड़की को प्रपोज़ करे तो अपने आप को वैसा ही दिखाए जैसे आप वास्तविक में है ऐसा कुछ भी एक्स्ट्रा न करे जो सामने वाले को असहज महसूस कराय । आपको ऐसी बातो से बचना चाहिए।

See it also:- Ladki Ko Kaise Propose Kare

3. इधर उधर की बातें न करे

जब भी आपके जीवन में ऐसी स्थिति आये जब आप किसी को प्रपोज़ कर रहे हो तब आपको कभी भी बातें घुमा फिरा के नहीं करनी चाहिए जो आपके दिल म है । उसमे कुछ भी ऐड नहीं करना चाहिए सीधे बात हमेशा दिल पर असर करती है ये भी एक महत्वपूर्ण सीख है।

4. अपनी जेब को ध्यान में रख कर प्लानिंग करे

आज के समय में जब भी आप कही किसी डेट पर जाये तो हमेशा अपने जेब का ख्याल रखे आपको डेट की जगह या रेस्ट्रॉन्ट अपने बजट के हिसाब से चुनना चाहिए । प्लानिंग आपकी जेब के लिए हमेशा किफायती रहती है और लड़की ऐसे लड़को में ज्यादा दिलचस्पी लेती है।

5. सही जगह का चुनाव करे

आप जहाँ भी अपनी क्रश को प्रपोज़ करना चाहते है तो जगह का ध्यान रखना चाहिए । अगर आपकी क्रश को ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पसंद नहीं है तो आपको ऐसी जगह को अवॉयड करना चाहिए ऐसा नहीं करने पर वो आपसे नाराज हो सकती है।

6. अपने आप पर यकीन रखे

आत्मविश्वास एक ऐसी चीज़ है जिससे आपको बड़ा से बड़ा काम करने में आसानी हो जाती है प्रपोज़ करते समय भी आपको भरपूर आत्मविश्वास में होना चाहिए, आप जो भी बात करे उसमे आपका आत्मविश्वास झलकना चाहिए।

See It Also:- Ladki Ko Patane Ke Tarike

7. रिजेक्शन के लिए तैयार रहे

रिजेक्शन जीवन का एक अभिन्न भाग है आपको हमेशा इसके लिए तैयार रहना चाहिए कभी कभी आपके सामने वाला इंसान आपके बारे में वो नहीं सोचता जो आप उसके लिए फील करते है अगर कोई आपका प्रपोसल को स्वीकार नहीं करता तो आपको अपने प्यार के लिए गिड़गिड़ाना नहीं चाहिए ये आपके सम्मान को नुक्सान पहुँचता है और प्यार को कभी भी जोर जबरदस्ती से हाशिल नहीं किया जा सकता हमेशा एक तरफ़ा प्यार में पड़ने से बचे अगर हो सके तो जल्द से जल्द उससे बहार निकलने की कोसिस करे।

8. अपने आप को अच्छे से तैयार करे

स्वछता हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है जब भी कभी आप किसी लड़की को प्रपोज़ करने जाये तो साफ़ सुथरे कपडे पहने और अगर हो सके तो परफ्यूम का उपयोग भी जरूर करे । डेट पर जाने से पहले अपने आपको शीशे में जरूर देखे आपके पार्टनर को आप सभ्य देखने चाहिए।

9. रिहर्सल जरूर करें

अगर आपने पहले किसी को परपोज़ नहीं किया है तो आपको जो बाते अपने पार्टनर को बतानी है आपको उसकी प्रैक्टिस करनी चाहिए ताकि फाइनल मोमेंट पर आप रायता न फैला दे । आपको अपने पार्टनर के सवालो के सही तरीके से जवाब देने चाहिए जैसे आपको उनसे प्यार क्यों है? आपके फ्यूचर प्लान्स क्या है उनको लेकर? जरुरी नहीं की आप के बातें उस वक़्त पूछा जाये पर फिर भी आपको इन सब सवालो के लिए रेडी रहना चाहिए।

10. झूठे सपने और वादों से बचे

जब भी आप किसी रिश्ते में होते हो तो उसमे विश्वास एक बहुत ही महत्वपूर्ण पिलर होता है आपको अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी भी झूठे सपने या वादे नहीं करने चाहिए आपके झूठे वादों और सपनो से किसी का दिल बहुत बुरी तरह से टूट सकता है।

11. हर तरीके को आजमाए

इस दुनिया में अलग अलग किस्म के लोग होते है आप अपने प्यार का इजहार अलग अलग तरीके से से कर सकते है । आपको अपने पाटर्नर की पसंद और नापसंद का पता होना चाहिए । आपको उनके पसंद के अनुसार परपोज़ करना चाहिए किसी एक तरीके पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।

12. जीवन में ना सुनने की आदत डाले

अगर आपका पार्टनर आपको हाँ कहता है तो हम आपको पहले की शुबकामनाएं देते है और अगर वो आपको मना कर देते है तो आपको उनके इस फैसले का सम्मान करना चाहिए उनको सोचने का उचित समय दे अगर आपको फिर भी निराशा हाथ लगती है तो दिल छोटा करने की जरुरत नहीं है आपको भविष्य में जरूर आपका सच्चा प्यार मिल जायेगा।

हमें पूरा विश्वास की आपको हमारे दिए हुए सुझाव पसंद आये होंगे अगर आप इन सुझावों को अपना लेते है तो निश्चित रूप से आपको आपका सच्चा प्यार मिल जायेगा और अगर आपका सच्चा प्यार मिल जाता है तो आपको उस रिश्ते को आगे ले कर जाना चाहिए आपको अपने साथी के प्रति विश्वास रखना चाहिए आप के आने वाले जीवन के लिए हमारे तरफ से बहुत बहुत शुबकामनाएं।

दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये |